Muzaffarpur : महिला की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत
Muzaffarpur : महिला की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत
प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के चोरकरिया गांव निवासी अबोध कुमार की पत्नी अंजली कुमारी (25) की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना बुधवार को हुई. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव दो दिनों बाद शुक्रवार को चोरकरिया गांव स्थित ससुराल लाया गया. शव पहुंचते ही अंजली के कुढ़नी टोला स्थित मायका में फकप कोहराम मच गया. गमगीन माहौल में शुक्रवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया गया कि अंजली की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से ही पति से अनबन होती रहती थी. वह पति के साथ दिल्ली में ही रहती थी. पति निजी कंपनी में नौकरी करता था. मायकेवालों को पता चला कि अनबन के कारण अंजली ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि मायकेवालों की ओर से कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मायकेवालों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
