hajipur news. सभी शिक्षकों व समाज का सहयोग लेकर विद्यालय को बना सकते आदर्श संस्थान : प्राचार्या

विद्यालयों के शैक्षणिक उन्नयन एवं शैक्षिक उपलब्धियों के लिए प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डायट, हाजीपुर में प्रारंभ हुआ

By Abhishek shaswat | September 1, 2025 6:26 PM

हाजीपुर. विद्यालयों के शैक्षणिक उन्नयन एवं शैक्षिक उपलब्धियों के लिए प्रधानाध्यापकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण डायट, हाजीपुर में प्रारंभ हुआ. यह प्रशिक्षण पांच सितंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण का प्रारंभ प्राचार्या, व्याख्याता एवं साधनसेवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए प्राचार्या श्रुति ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन एक कौशल है, जिसे एक प्रशिक्षित एवं कुशल प्रधानाध्यापक अच्छा से करना जानता है. विद्यालय का विकास एवं उसकी शैक्षणिक उपलब्धियां प्रधानाध्यापक के नेतृत्व कौशल पर सबसे अधिक निर्भर करती है, ऐसे में सभी शिक्षकों की सहायता लेते हुए, समुदाय का भी यथासंभव सहयोग एवं समर्थन प्राप्त करने वाला नेतृत्वकर्ता अपने विद्यालय को आदर्श संस्थान में बदल सकता है. प्रशिक्षण के साधनसेवी एवं प्रधानाध्यापक डॉ पंकज कुमार ने प्रशिक्षु प्रधानाध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान किया. इन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों को अपनी विधा में पारंगत बनना होगा, तभी वे बेहतर नेतृत्वकर्ता बन सकेंगे एवं बेहतर परिणाम दे सकेंगे. छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने एवं विभागीय रिपोर्ट्स के लिए भी प्रधानाध्यापकों को निरंतर अपने कौशल को अपडेट करते रहना चाहिए. इस अवसर पर व्याख्याता शशिकला निषाद, रंजीत कुमार, वैद्यनाथ यादव, जयश्री, अनुराधा कुमारी, संजय कुमार, साधनसेवी अनहर जावेद, कृष्ण मोहन कुमार, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार यादव, प्रभास कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिंह, मुमताज आलम, शालिनी सिंह, अनिल कुमार पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है