मेडिकल पदाधिकारी व कर्मियों का किया गया स्वागत

स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता: डीसीचतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएमएफटी के तहत नवनियुक्त मेडिकल पदाधिकारी व पारा मेडिकल कर्मियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी

By DINBANDHU THAKUR | December 16, 2025 5:30 PM

स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता: डीसी

चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएमएफटी के तहत नवनियुक्त मेडिकल पदाधिकारी व पारा मेडिकल कर्मियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने की. उपायुक्त ने कर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. कर्मियों से दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, संवेदनशीलता, समर्पण भाव से करने की बात कही, ताकि आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सके. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज समेत कई उपस्थित थे.

जनता दरबार में सुनी समस्या

उपायुक्त ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास, सड़क, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याएं आयी. उपायुक्त ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है