लंबित आवासो को 26 जनवरी तक पूरा करायें : बीडीओ

सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक व योजना के लाभुकों के साथ बैठक की. भुगतान लेकर काम नहीं करने वाले

By DINBANDHU THAKUR | December 16, 2025 5:26 PM

सिमरिया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने मंगलवार को मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक व योजना के लाभुकों के साथ बैठक की. भुगतान लेकर काम नहीं करने वाले सभी लाभुकों से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. लंबित आवास का निर्माण कार्य 26 जनवरी 2026 से पूर्व पूरा करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस करने की कार्रवाई की जायेगी. मुखिया व कर्मियों को आवासों का भौतिक निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम किश्त का भुगतान साल भर पहले किया गया है, ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर नोटिस देकर बुलाया जा रहा है. बीडीओ ने कहा कि दो पंचायत बानासाडी व इचाक के लाभुकों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा चुका है. पंचायत सचिव के विरुद्ध प्रपत्र क गठित का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बीडीओ ने कहा कि वैसी पंचायतों का दौरा किया जा रहा है, जहां आवास कार्य लंबित पाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है