टेक्सटाइल हब की ओर बढ़ रहा बेला, 4 नयी टेक्सटाइल यूनिट को मिली मंजूरी
मुंबई की कंपनी को 2 एकड़ भूमि आवंटित, पीसीसी की बैठक में मुजफ्फरपुर के लिए कुल 7 नए उद्योगों को दी हरी झंडीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला औद्योगिक क्षेत्र अब टेक्सटाइल
मुंबई की कंपनी को 2 एकड़ भूमि आवंटित, पीसीसी की बैठक में मुजफ्फरपुर के लिए कुल 7 नए उद्योगों को दी हरी झंडी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बेला औद्योगिक क्षेत्र अब टेक्सटाइल हब के रूप में तेजी से उभर रहा है. मंगलवार को पटना में बियाडा के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में मुजफ्फरपुर जिले के लिए कुल 7 नये उद्योगों की स्थापना को मंजूरी दी गई, जिनमें से 4 इकाइयां सीधे तौर पर टेक्सटाइल (वस्त्र) क्षेत्र से जुड़ी हुई है. बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई परियोजना निकासी समिति की इस बैठक में, टेक्सटाइल उद्योग को विशेष प्राथमिकता मिली. इन 7 मंजूरियों में से, मुंबई की एक प्रमुख कंपनी को अपनी टेक्सटाइल यूनिट लगाने के लिए बेला औद्योगिक क्षेत्र में 2 एकड़ की बड़ी जगह आवंटित की गई है. इन आवंटनों से स्थानीय स्तर पर न केवल औद्योगिक विविधीकरण बढ़ेगा, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे, जिससे बेला क्षेत्र को राज्य के औद्योगिक मानचित्र पहचान मिलेगी.
इन यूनिटों को मिली जगह
बेला: स्नैक्स कंपनी को 12,780 वर्ग फुट जगह आवंटित
बरियारपुर: एनिमल फीड (पशु आहार) यूनिट के लिए 1.75 एकड़ भूमिबेला: मसाला यूनिट के लिए 1,269 वर्ग फुट जगह
बेला: 8,884 वर्ग फुट और 13,447 वर्ग फुट की दो अन्य टेक्सटाइल यूनिटों को आवंटनबेला: एक अन्य नयी यूनिट के लिए 1,500 वर्ग फुट जगह पर आवंटन पर मुहर लगी है
सूबे में 19 यूनिट को मिली जगह
प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में सूबे के औद्योगिक क्षेत्रों में 19 इकाइयों को कुल 11.95 एकड़ भूमि और प्लग एंड प्ले शेड आवंटित किए गए. ये इकाइयां विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिनमें फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, फार्मा, लिथियम बैटरी और सामान्य विनिर्माण शामिल हैं, और इनसे क्षेत्र में महत्वपूर्ण औद्योगिक विकास होने की उम्मीद है. अनुमोदित प्रस्तावों से संचयी रूप से 155.05 करोड़ का निवेश और लगभग 2008 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
