कुंडी में ग्रामीणों ने ग्राम सभा का किया बहिष्कार
: बिना ग्रामसभा किये लौट गये अधिकारी टंडवा. संघमित्रा कोल परियोजना के तहत वन भूमि व जीएमजेजे भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर कुंडी में ग्राम सभा का आयोजन किया
: बिना ग्रामसभा किये लौट गये अधिकारी टंडवा. संघमित्रा कोल परियोजना के तहत वन भूमि व जीएमजेजे भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर कुंडी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में अंचल विभाग, सीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी के लोग पहुंचे. अधिकारियों के गांव पहुंचने पर पुरजोर विरोध करते हुए ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार कर दिया. जिससे ग्राम सभा कराने गये कर्मी बिना ग्राम सभा किये लौट गये. कुंडी निवासी उप मुखिया राजेश साव का कहना है कि सीसीएल का नियम व नीति स्पष्ट नही है. बताया सीसीएल जबतक ग्रामीणों के साथ वार्ता कर गैर मजरूआ जमीन में नौकरी, मुआवजा की समस्या का समाधान नहीं करती अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा. जबतक सीसीएल के वरीय अधिकारी गांव-गांव बैठक कर एक-एक समस्या का समाधान नहीं करते, संघमित्रा परियोजना का विरोध जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि खनन से पूर्व वन भूमि व जीएमजेजे भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, जिसे लेकर अंचल विभाग द्वारा सभी संबंधित गांव में अलग-अलग ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर मुखिया सीता देवी, भीम साव, हुलसी साव, रामविलास साव, कामेश्वर साव, पूरण गंझू समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
