Dhanbad News : खानूडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर बीसीसीएलकर्मी की पत्नी की मौत

Dhanbad News : खानूडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर बीसीसीएलकर्मी की पत्नी की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 24, 2025 7:31 PM

Dhanbad News : दक्षिण-पूर्व रेल मार्ग के आद्रा मंडल अंतर्गत खानूडीह स्टेशन पर बुधवार की सुबह 10.29 बजे 22858 आनंद विहार संतरागाछी सुपरफास्ट एक्स्प्रेस से गिर कर एक महिला की मौत हो गयी. महिला के बैग से मोबाइल एवं पारसनाथ का टिकट मिला. उनकी पहचान पारसनाथ निवासी बीसीसीएलकर्मी सुनील पाठक की पत्नी रिंकी पाठक (35 वर्ष) रूप में हुई है. सुनील पाठक कोयला भवन में कार्यरत हैं और वहीं कॉलोनी में रहते हैं. खानूडीह स्टेशन मास्टर एसके मानव ने घटना की सूचना बाघमारा पुलिस एवं महुदा आरपीएफ को दी.

गलत ट्रेन में चढ़ गयी थी रिंकी पाठक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला चलती ट्रेन में उतरने के दौरान एक नंबर प्लेटफार्म में मुंह के बल गिर पड़ी. उससे उनका सिर फट गया और काफी मात्रा में खून बह गया. खबर मिलने पर कोयला भवन कॉलोनी से उनके पड़ोसी घटनास्थल पहुंचे. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि रिंकी पारसनाथ से धनबाद अपने पति के पास आ रही थी. गलती से गोमो में आनंद विहार संतरागाछी ट्रेन पर चढ़ गयी. खानूडीह स्टेशन पर दो नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी इएमयू पकड़ने के लिए महिला चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिर गयी, जिससे बुरी तरह घायल हो गयी. महुदा आरपीएफ घायल महिला को एंबुलेंस में लादकर बाघमारा सीएचसी ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर से पूछताछ की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है