हस्ताक्षर अभियान से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, विधायक ने किया शुभारंभ
बीडीओ बोले जागरूकता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र
– बीडीओ बोले जागरूकता से ही मजबूत होगा लोकतंत्र सरायगढ़. निर्मली विधानसभा क्षेत्र (संख्या 41) में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्विप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ अच्युतानंद ने किया. अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम के तहत “सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र” थीम पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. हस्ताक्षर अभियान के अलावा स्कूलों में रंगोली प्रतियोगिता, साइकिल रैली और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब अधिक से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में सीओ धीरज कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, सुखदेव पंडित, शिवराम यादव, उपेंद्र शर्मा, सत्यनारायण मेहता समेत बड़ी संख्या में प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
