मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, इसके जरिये ही जीवन में बदलाव संभव
गोपालगंज. राजद की ओर से ख्वाजेपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बीती रात जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गोपालगंज. राजद की ओर से ख्वाजेपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बीती रात जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी मोहन गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और इसके जरिये ही लोगों के जीवन में बदलाव संभव है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से बिहार के लिए प्रस्तावित योजनाओं और वादों का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर महिलाओं को “माई बहिन मान योजना” के तहत प्रतिमाह 2500 रुपये दिये जायेंगे. साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेरोजगारी दूर करने और पलायन पर रोक लगाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं केवल चुनावी वादे नहीं, बल्कि नये बिहार की नींव रखने का ठोस प्रयास है. मोहन गुप्ता ने कहा कि इस नये बिहार में हर व्यक्ति की गरिमा सुरक्षित होगी, हर गांव का समग्र विकास होगा और युवाओं के सपनों को प्राथमिकता दी जायेगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
