जंगल घेराव का ग्रामीणों ने किया विरोध

रनिया प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर गांव के वन क्षेत्र की घेराबंदी किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By CHANDAN KUMAR | September 24, 2025 7:01 PM

रनिया.

रनिया प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर गांव के वन क्षेत्र की घेराबंदी किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. गांव की ग्रामसभा ने बिना किसी सूचना के गुप्त तरीके से वन विभाग पर जंगल की घेराबंदी करने का आरोप लगाया है. ग्रामसभा के सदस्यों ने कहा कि वन विभाग द्वारा जंगल की घेराबंदी को लेकर सर्वे और लेआउट किया गया है. मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रनिया के अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने घेराबंदी को रुकवाने में मदद की मांग की है. मौके पर ग्राम प्रधान सीरिल डहंगा, सुबानी सुरीन, मरियम डहंगा, फूलो देवी, फूलमनी हेरेंज, जॉनसन तोपनो, निरल डहंगा, संजय डहंगा, जमाल खान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है