स्कूल की अव्यवस्था पर भड़के ग्रामीण, किया हंगामा

स्कूल की अव्यवस्था पर भड़के ग्रामीण, किया हंगामा

By Kumar Ashish | September 1, 2025 7:27 PM

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकरिया का मामला, एमडीएम सही नहीं मिलने पर छात्रों ने अभिभावकों से की शिकायत

उदाकिशुनगंज.

उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 पकरिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की अव्यवस्था पर सोमवार को अभिभावकों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने स्कूल परिसर में हंगमा किया. वहीं छात्रों की थाली में परोसे गये भोजन शिक्षकों व हेडमास्टर को दिखाते हुए कहा कि यही भोजन है. बाद में लोगों ने इस मामले की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की. बीईओ ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक मुर्तजा अली ने अभिभावकों की शिकायत को गलत बताया है. कहा कि जो कुछ भी कमियां हैं, उसे दूर कर लिया जायेगा. लोगों की शिकायत है कि छात्रों को सही ढंग से एमडीएम नहीं दिया जाता है. स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहा करता है. स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार लगा रहता है. इससे छात्रों को परेशानी होती है. पठन-पाठन की स्थिति सही नहीं है. छात्रों को पोषाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलता है. इस कारण छात्र – छात्राएं स्कूल आने से कतराते हैं. वर्ग कक्ष में पंखा नहीं लगाया गया है. लोगों ने बताया कि सोमवार को जब बच्चों के बीच खाना परोसा गया तो कुछ बच्चे खाना छोड़कर घर चले गये. बच्चों ने अभिभावकों से बताया कि स्कूल में सही से खाना नहीं मिलता है. उसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर स्कूल पहुंचे. स्कूल की अव्यवस्था को देखकर भड़क उठे. लोगों ने बताया कि स्कूल में व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर तालाबंदी किया जायेगा. आक्रोशितों में स्कूल शिक्षा समिति के सचिव रतन कुमार, सुरजीत कुमार, पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार,शेखर कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कुमार, क्रांति कुमार, अंकुश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रीतम पाठक, सन्नी कुमार, प्रकाश कुमार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है