ग्रामीणों ने हथियार के साथ बदमाश को पकड़ा

थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By MANISH KUMAR | September 25, 2025 9:46 PM

तेघड़ा. थानाक्षेत्र अंतर्गत पिढ़ौली पंचायत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को बदमाश युवक पर शक हुआ तो उन्होंने घेराबंदी कर उसे खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा बरामद हुआ. घटना की सूचना तेघड़ा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में तेघड़ा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक को अपने कब्जा में लिया. पकड़े गए युवक की पहचान पिढ़ौली पंचायत निवासी सत्यम उर्फ चौगवा के रूप में हुई है. तेघड़ा पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए देशी कट्टा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है