विद्या विहार हाइस्कूल में बनेगा अतिरिक्त भवन

दीपक 23 बीपीएससी परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण शिक्षा अवसंरचना सुदृढ़ करने पर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीपीएसएसी द्वारा आयोजित संयुक्त

By KUMAR GAURAV | September 13, 2025 7:33 PM

दीपक 23 बीपीएससी परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण शिक्षा अवसंरचना सुदृढ़ करने पर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीपीएसएसी द्वारा आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्रों का डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण किया. डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने परीक्षा संचालन की वस्तुस्थिति देखी. दोनों अधिकारी विद्या विहार हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचे, जहां 396 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, व्यवस्थित परीक्षा संचालन पाया गया. परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रश्नपत्र वितरण की व्यवस्था व केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारियों की तैनाती, जैमर, सीसीटीवी की स्थिति का जायजा लिया. सभी को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का अक्षरशः पालन अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर जैमर की क्रियाशीलता, सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता, सुरक्षा व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और फीड बैक ली. एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. डीएम ने परिसर में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा अवसंरचना को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डीइओ व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को अतिरिक्त भवन बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है