विधायक ने 99.85 लाख की पीसीसी निर्माण का किया शिलान्यास
प्रतिनिधि, महेशपुर. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो गांव में शनिवार को डीएमएफटी फंड से 99. 85 लाख की लागत से स्कूल भवन तुलसीपुर से आरईओ सड़क
प्रतिनिधि, महेशपुर. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने असकंधा पंचायत अंतर्गत बोरियो गांव में शनिवार को डीएमएफटी फंड से 99. 85 लाख की लागत से स्कूल भवन तुलसीपुर से आरईओ सड़क तक पीसीसी निर्माण का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि महेशपुर विधानसभा को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता है. महेशपुर की जनता ने हमेशा मुझे अपार प्रेम दिया है. क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी जिम्मेदारी है. विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने की सख्त हिदायत दी. कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, लाल मुहम्मद अंसारी, एनामुल हक, नसीम अहमद, मो असद, बाबूधन मुर्मू, मोताहर शेख, निरोज मड़ैया, टाइगर शेख, केताबुल शेख, बोकुल शेख, रमजान शेख, अबुल शेख, फुल्टन शेख, स्टीफेन सोरेन, फुरकान शेख, साहिबुल शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
