अरार थाना के नये थानाध्यक्ष बने विक्की, कहा-अपराध नियंत्रण प्राथमिकता

अरार थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में विक्की रविदास ने शुक्रवार को योगदान लिया.

By Kumar Ashish | September 5, 2025 7:50 PM

ग्वालपाड़ा. अरार थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में विक्की रविदास ने शुक्रवार को योगदान लिया. वहीं नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच जब तक आपसी समन्वय स्थापित नहीं होगा, तब तक विधि-व्यवस्था बनाए रखना संभव नहीं है. योगदान के बाद थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी. सरकार के द्वारा चलाये गये शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन करवाना तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की हो रही सूखा नशा के खिलाफ पुलिस सख्त रहेगी. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष 2018 बैच के हैं तथा सहरसा से स्थानांतरित होकर अरार आये हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस आपके सेवा के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है