Giridih News: विहिप का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
Giridih News: अध्यक्षता डुमरी प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार रजक ने और संचालन जिला मंत्री भरत साहू ने किया. पूरे झारखंड में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए विहिप के सेवा कार्यों को बढ़ाने पर जोर दिया. इसी से समाज को मजबूत बना सकते हैं.
लायंस क्लब के सभागार में रविवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार और विशिष्ट अतिथि प्रांत के सह सेवा प्रमुख विनय कुमार एवं विहिप जिलाध्यक्ष राम किशोर शरण मौजूद थे. अध्यक्षता डुमरी प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार रजक ने और संचालन जिला मंत्री भरत साहू ने किया. पूरे झारखंड में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की और इसे रोकने के लिए विहिप के सेवा कार्यों को बढ़ाने पर जोर दिया. इसी से समाज को मजबूत बना सकते हैं.
प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
इस दौरान मातृ शक्ति एवं दुर्गावाहिनी की सदस्यों के प्रयास से विभिन्न स्कूलों की बच्चियों के शस्त्र प्रशिक्षण में एवं जूडो कराटे में गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल प्राप्त करनेवालों को विहिप ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संस्कार विकास न्यास ने विद्यालयों में छात्रों के बीच आयोजित रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजित की. उत्कृष्ट तीन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. परीक्षा के सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक दिये गये. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हजारीबाग के विभाग अध्यक्ष राजेश प्रसाद, जिला सह कार्यवाह प्रयाग महतो, मातृशक्ति की जिला सह संयोजिका संगीता देवी, दुर्गावाहिनी की जिला सह संयोजिका डॉ लखी गुप्ता, जिलाध्यक्ष राम किशोर शरण, जिला बजरंगदल के संयोजक रवींद्र स्वर्णकार, जिला सह सेवा प्रमुख शिवशंकर साहू, भीमसेन सिंह, मुकेश खंडेलवाल, अमरनाथ मिश्रा, राजेंद्र, डुमरी प्रखंड के मंत्री राजन अग्रवाल, प्रखंड मातृशक्ति की संयोजिका दीपा बरनवाल, ,मीरा बरनवाल मनीष अग्रवाल, जिप सदस्या सुनीता कुमारी, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, पवन गुप्ता, मिथलेश कुमार, उमेश उजाला आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
