वेतन वृद्धि : एएनएम ने शुरू की हड़ताल

सीएस कार्यालय के पास की नारेबाजी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन वृद्धि को लेकर शहरी क्षेत्र की एएनएम हड़ताल पर चली गयीं. एएनएम ने सीएस कार्यालय के पास धरना दिया और

By Kumar Dipu | September 19, 2025 7:25 PM

सीएस कार्यालय के पास की नारेबाजी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वेतन वृद्धि को लेकर शहरी क्षेत्र की एएनएम हड़ताल पर चली गयीं. एएनएम ने सीएस कार्यालय के पास धरना दिया और नारेबाजी की. आरोप लगाया कि जब से बहाल हुए हैं, उनका वेतन उतना ही है, जबकि उनसे 18 घंटे तक काम लिया जा रहा है. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर व शहरी क्षेत्र के कुछ टीकाकरण सत्र स्थलों पर बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं हो सका. हड़ताली एएनएम का कहना है कि उन्हें शहरी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किया गया है, लेकिन वे मात्र 11,500 रुपये मासिक मानदेय प्राप्त कर रही हैं, जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति की संविदागत एएनएम को 17,000 रुपये मिलते हैं. इसके साथ ही संविदागत एएनएम को वार्षिक वेतन वृद्धि, प्राकृतिक अवकाश व उपार्जित अवकाश जैसे अहम लाभ नहीं मिल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है