वेतन देने में देरी पर जिम्मेदार होंगे बीइओ

डीपीओ ने पत्र भेज कर बीइओ व अवर निरीक्षक को दिया निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियाेजित शिक्षकाें के वेतन भुगतान में विलंब के लिए अब बीइओ व लेखा सहायक सीधे

By Vinay Kumar | December 8, 2025 7:05 PM

डीपीओ ने पत्र भेज कर बीइओ व अवर निरीक्षक को दिया निर्देश उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नियाेजित शिक्षकाें के वेतन भुगतान में विलंब के लिए अब बीइओ व लेखा सहायक सीधे जिम्मेदार हाेंगे. बकाया वेतन के मामले काे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ स्थापना ने बीइओ व विद्यालय अवर निरीक्षक नगर क्षेत्र काे पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं. जिन प्रखंडाें में नियाेजित शिक्षकाें का अवकाश अवधि का वेतन बकाया है, वहां के बीइओ से कारणाें काे स्पष्ट करते हुए जांचाेपरांत साक्ष्य के साथ डीपीओ कार्यालय में वेतन बिल उपलब्ध कराने काे कहा है. डीपीओ ने कहा है कि भविष्य में ऐसे बकाया बिल लंबित रहने पर संबंधित बीइओ व लेखा सहायक उत्तरदायी हाेंगे. डीपीओ ने शिक्षकाें के बकाया वेतन का बिल तीन दिनाें के अंदर उपलब्ध कराने काे कहा है, लेकिन विभिन्न प्रखंडाें के नियाेजित शिक्षकाें की ओर से सूचना दी गयी है कि नियाेजन इकाई से अवकाश स्वीकृत हाेने के बाद भी उक्त अवधि का वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इसमें कई पुराने मामले भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है