Buxar News: दुर्गा पूजा पर ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर शहर में नहीं चलेंगे वाहन

दुर्गा पूजा व दशहरा के अवसर पर शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:18 PM

बक्सर. दुर्गा पूजा व दशहरा के अवसर पर शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है. जिसके मुताबिक 29 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शहर में दोपहिया वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे, जहां पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. इस दौरान चार पहिया वाहन समेत अन्य बड़ी गाड़ियों का आवागमन गोलंबर से बाईपास रोड के रास्ते ज्योति चौक होते हुए पइन रोड व आईटीआई मैदान से नई बाजार मठिया मोड़ होते चौसा की ओर होगा. वही गोलंबर से बाईपास रोड व ज्योति चौक होते आंबेडकर चौक के रास्ते इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग की ओर आवाजाही होगा. ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा का रूट गोलंबर से बाईपास रोड होते ज्योति चौक के रास्ते स्टेशन तक चलेगा. जबकि दूसरा रूट ज्योति चौक से आईटीआई रोड तथा नाथ बाबा नहर को निर्धारित है. वही तीसरा रूट ज्योति चौक से आंबेडकर चौक होते बाजार समिति के रास्ते नई बाजार की ओर तय किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है