Samastipur News:जयंती पर याद किये गये वशिष्ठ बाबू

महान स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक वीर वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती राजद प्रखंड कार्यालय वारिसनगर में मनाया गया.

By ABHAY KUMAR | September 26, 2025 7:10 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक वीर वशिष्ठ नारायण सिंह की जयंती राजद प्रखंड कार्यालय वारिसनगर में मनाया गया. संबोधित करते हुए मजदूर सेल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि वशिष्ठ बाबू की सच्ची श्रद्धांजलि कभी संभव है जब हम एक दूसरे को जानेंगे और मदद करेंगे नहीं तो व्यर्थ है उनको याद करना. वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र राय ने कहा कि उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर जन सेवा करें. आयोजक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार थे. प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय ने कहा कि वशिष्ठ बाबा अभिभावक थे. मौके पर फूलबाबू, जिपा हेमंत राय, चंदन सहनी, मदन राय, शत्रुध्न राय, राकेश कुमार, आफताब आलम, अली इमाम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, कन्हैया यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ कुंदन कुमार, मुकेश कुमार राम, विद्यानंद कुमार, तेज नारायण राय आदि ने अपनी बातें रखी.. धन्यवाद ज्ञापन अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख एवं वीर वशिष्ठ नारायण सिंह के नाती डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने किया. संचालन श्यामसुंदर राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है