Motihari :शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के मौके पर जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.

By HIMANSHU KUMAR | September 5, 2025 6:12 PM

Motihari : चकिया . पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के मौके पर जगह-जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.इस मौके पर महात्मा गांधी ग्रुप आफ कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर गुरु एक प्रकाश पुंज विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया.इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ आर के तिवारी ने कहा कि गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते हैं.जो गुरु की शिक्षा का सम्मान नहीं करते वक्त उन्हें सम्मान नहीं देता है.इस मौके पर प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने 25 सितंबर तक पैरामेडिकल नर्सिंग फार्मेसी में निशुल्क नामांकन किए जाने की घोषणा की.इस मौके पर डॉ शहनवाज आलम,सौरभ आनंद, सोनाली कुमारी, आशुतोष कुमार, प्रियंका कुमारी,अनिषा, जुनैद रजा, आशीष कुमार, आदित्य सहित सभी फैकल्टी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है