Saran News : नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सारण के उत्कर्ष और विशाल ने जीता ब्रॉन्ज

हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2025 में बिहार टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया.

By ALOK KUMAR | August 31, 2025 4:40 PM

छपरा. हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2025 में बिहार टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से 49 खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने कुल 12 मेडल जीते. सारण जिले के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. छपरा वारियर्स क्लब के उत्कर्ष कुमार और नाइट क्लब के विशाल कुमार ने अपने-अपने भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों को काई के सचिव ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. सारण के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं सारण जिला कराटे संघ के अध्यक्ष अनिल कार्की, सचिव रौशन कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों व पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी. इसके साथ ही जिला हैंडबॉल संघ के संजय कुमार सिंह, शतरंज संघ के मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कबड्डी संघ के पंकज कश्यप और योगा संघ के यशपाल कुमार सिंह ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है