Muzaffarpur : एपीएचसी में नवजात की मौत पर हंगामा
Muzaffarpur : एपीएचसी में नवजात की मौत पर हंगामा
प्रतिनिधि, मनियारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) महंत मनियारी में रविवार की देर रात डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण एक नवजात की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. बताया गया कि सिलौत बिमल गांव की संगीता कुमारी को प्रसव के लिए रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उस समय कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्स ने संगीता की गंभीर स्थिति को देखते हुए भी उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर नहीं किया, जिस कारण नवजात की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे, तो आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. स्थिति बिगड़ते देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीता रेणु चौधरी मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों के भीतर 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. मुखिया देवेंद्र मांझी,स्थानीय मुखिया अवधेश सहनी आदि ने लोगों समझा बुझाकर शांत कराया, तब लोग शांत हुए व अपने घर लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
