उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, साफ-सफाई, दवा भंडारण, मरीजों को दी जा रही सेवाओं

By DINBANDHU THAKUR | December 15, 2025 4:52 PM

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंटा का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, साफ-सफाई, दवा भंडारण, मरीजों को दी जा रही सेवाओं व अभिलेखों की स्थिति की जानकारी ली. उपायुक्त ने स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मियों को मरीजों को समय पर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने केंद्र में नियमित उपस्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता व साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने पर विशेष बल दिया. इस दौरान उपायुक्त ने केंद्र में आये मरीज व उनके परिजनों से संवाद किया और केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र के पदाधिकारी व कर्मियों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है