स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 8615 मरीजों का उपचार

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 8615 मरीजों का उपचार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 6:11 PM

लखीसराय. जिले में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने पहुंचे. बुधवार को दिनभर चले इस कार्यक्रम में कुल 8615 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 5358 महिलाएं व 3257 पुरुष शामिल रहे. अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से हुई थी. अब तक जिले में कुल 47,689 मरीजों का उपचार किया जा चुका है. इसमें 28,213 महिलाएं व 19,476 पुरुष शामिल हैं. अभियान के दौरान विशेष रूप से गैर-संचारी रोगों एवं मातृ स्वास्थ्य पर जोर दिया गया. अब तक 23,358 मरीजों का उच्च रक्तचाप परीक्षण, 20,689 मरीजों का मधुमेह जांच तथा 2,988 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह पहल महिलाओं को स्वस्थ रखकर परिवार एवं समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. विभाग का कहना है कि अभियान का उद्देश्य केवल रोगों की शीघ्र पहचान और उपचार करना ही नहीं बल्कि लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना भी है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की गयी है. ताकि किसी मरीज को असुविधा न हो. विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं व अपने परिवार के सदस्यों को नियमित स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है