हॉक्सा के अध्यक्ष बने उमेश कुमार
संत जेवियर्स के पुराने छात्र समूह हॉक्सा हजारीबाग इकाई के अध्यक्ष उमेश कुमार को मनोनीत किया गया.
हजारीबाग. संत जेवियर्स के पुराने छात्र समूह हॉक्सा हजारीबाग इकाई के अध्यक्ष उमेश कुमार को मनोनीत किया गया. उमेश कुमार 1973 बैच के पुराने छात्रों में से एक है. उन्होंने 1963 में इस विद्यालय में दाखिला लिया था. इससे पहले वह माउंट कार्मेल स्कूल के छात्र रह चुके हैं. संत जेवियर्स के बाद अपनी पढ़ाई उन्होंने संत कोलंबस कॉलेज से पूरी की. अपने पिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में अपनी जीवन को समर्पित कर दिया. वर्तमान में वह कुमार मेडिकल के मालिक सह शिवा एक्स रे के संस्थापक एवं शिवा डायग्नोस्टिक्स के निदेशक हैं. स्कूल के प्रिंसिपल फादर रोशनर खलको, शिक्षक व हॉक्सा परिवार के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया. मां मनसा देवी की शोभायात्रा निकाली गयी टाटीझरिया. टाटीझरिया में मां मनसा देवी की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ की गयी. इसी क्रम में आंबेडकर मुहल्ला टाटीझरिया निवासी उमेश राम के आवास परिसर से शुक्रवार को कन्याओं एवं श्रद्धालुओं के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल कन्याएं एवं श्रद्धालु शिव मंदिर तालाब पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर कलशों में जल भरा गया. टाटीझरिया चौक और विभिन्न मुहल्लों का भ्रमण करते हुए भक्तजन आंबेडकर मुहल्ला मंडप पहुंचे, जहां मां मनसा को बेलपत्र, जल, पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की गयी. सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में शिक्षक दिवस मना बरही. सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा सहित सेंटर के सभी छात्रों ने महान शिक्षाविद भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया व शिक्षा के प्रति उनके योगदान की चर्चा की. मौके पर सभी छात्रों ने सेंटर के निदेशक जयदीप सिन्हा को अपनी तरफ़ से गिफ्ट देकर सम्मान प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
