दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल

शहर के देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के समीप बीते रविवार की देर संध्या को दो अनियंत्रित बाइक सवार की आमने -सामने टक्कर हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 1, 2025 10:18 PM

झाझा. शहर के देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के समीप बीते रविवार की देर संध्या को दो अनियंत्रित बाइक सवार की आमने -सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना स्थल पर लोगों की लगी भीड़ ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया. उपस्थित चिकित्सक ने घायलों का इलाज किया. घायल की पहचान चरघरा के चिंटू कुमार और धोबियाकुरा गांव के सनाउल अंसारी के रूप में हुई .इलाज के दौरान दोनों की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है