सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार को अंडीडीह गांव के समीप ट्रैक्टर के चकमा देने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
चकाई . चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार को अंडीडीह गांव के समीप ट्रैक्टर के चकमा देने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां दोनाें घायलों को देवघर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के बालागोजी गांव से अपने रिश्तेदार से मिलकर दो युवक अपने गांव माधोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर लौट रहे थे. इसी दौरान अंडीडीह के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अचानक घुमावदार मोड़ पर बिना इंडिकेटर दिए ही मोड़ काट दिया. इससे बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. हादसे में बाइक चालक सुरेंद्र पासवान (गांव-गंगटी, थाना-चंद्रमंडी) और कर्मवीर पासवान (गांव-लक्ष्मीपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
