ब्राउन सुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन पानी टंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमनी जोत इलाके में छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 12:20 AM

किशनगंज. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन पानी टंकी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमनी जोत इलाके में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया हिरासत में लेने के बाद एसएसबी के जवानों ने दोनो युवकों की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में ही दोनो युवकों के पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. दूसरी ओर, एसएसबी ने दूध गेट इलाके से भी 96 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. इसके बाद एसएसबी तीन युवकों को खोरीबाड़ी थाने ले गयी. गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों का नाम सुराई हांसदा उम्र 32 भैया मुर्मू उम्र 22, ये दोनों खोरीबाड़ी के चरना जोत इलाके के रहने वाले हैं. जबकि जितेश शेरपा उम्र 30 नेपाल के रहने बाला है. गिरफ्तार तीनो युवक को शुक्रवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया खोरीबाड़ी पुलिस ने बताया की तीनो युवक को रिमांड पर लेकर पुलिस पूरी घटना की जांच करेगी.