यौनकर्मी से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

पीड़िता जब मदद के लिए दिशा स्थित दुर्बार महिला समिति के कार्यालय पहुंची तो वहां भी उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी.

By GANESH MAHTO | September 1, 2025 10:21 PM

कुल्टी. कुल्टी थाने के अधीन नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के दिशा यौनपल्ली इलाके में देर रात एक यौनकर्मी महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि इलाके के दुकानदार मिथुन व उसकी पत्नी निशा ने ना केवल उसका पैसा छीन लिया, बल्कि उससे मारपीट भी की. पीड़िता जब मदद के लिए दिशा स्थित दुर्बार महिला समिति के कार्यालय पहुंची तो वहां भी उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी. आरोप है कि मिथुन व उसकी पत्नी ने वहां भी उससे दोबारा मारपीट की. उसके बाद यौनकर्मी ने नियामतपुर पुलिस फांड़ी में जाकर लिखित शिकायत की. उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मिथुन व एक ग्राहक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, दिशा यौनपल्ली में यौनकर्मियों से मारपीट की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं, लेकिन डर व दबाव के कारण अधिकतर पीड़िताएं पुलिस से शिकायत नहीं करतीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है