हादसे में युवती समेत दो की मौत
शनिवार देर रात दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना अंतर्गत बाहरचक इलाके में सड़क हादसे में एक लड़का और युवती की मौत हो गयी.
कोलकाता. शनिवार देर रात दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाना अंतर्गत बाहरचक इलाके में सड़क हादसे में एक लड़का और युवती की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सुमित मंडल और कोयल राय के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सुमित पाथरप्रतिमा ब्लॉक के पश्चिम श्रीधरपुर गांव का रहने वाला था.
वहीं, कोयल राय (20) जलपाईगुड़ी की निवासी थी. घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है. सुमित बाइक चला रहा था और कोयल पीछे बैठी थी. इस बीच, तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें दमथुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की जांच में पता चला है कि सुमित अपनी बहन, मां और कोयल के साथ लक्ष्मीकांतपुर इलाके के एक रेस्टोरेंट में काम करता था. शनिवार रात करीब एक बजे उसकी बहन एक अन्य युवक की बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकली थी, जबकि सुमित, कोयल को लेकर मोटरसाइकिल से घर के लिए रवाना हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
