आग से दो घर जले, छह मवेशियों की मौत

लोगों ने की मुआवजे की मांग

By PRAPHULL BHARTI | September 25, 2025 8:29 PM

सिकटी. प्रखंड के ढेंगरी गांव में गत बुधवार की देर रात्रि आग लग जाने से दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा सहित छह मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. जिसमें दो लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान बताया जा रहा है. घटना की सूचना पशुपालन विभाग, बरदाहा थाना व अंचलाधिकारी सिकटी को देकर सहायता की मांग की. पीड़ित सुकराती मंडल व जीतेंद्र मंडल ने बताया कि रात करीब एक बजे आग लग गयी. घर में बंधा दो गाय, एक उसका बच्चा, एक बकरी व दो खस्सी झुलसकर मौत हो गयी. वहीं घर में रखे अनाज, कपड़ा, जूट, दो साइकिल जल गये. ग्रामीणों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं पशुपालन पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार ने बताया कि मरे पशुओं का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित मुआवजा के लिए विभाग को भेजा जायेग. मौके पर पहुंचे पूर्व प्रमुख कमरुज्जमा, मुखिया परवेज आलम, मिथिलेश झा, 20 सूत्री सदस्य मनोज मंडल, वार्ड सदस्य सदानंद मंडल ने पीड़ित परिवारों को उचित सहायता देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है