आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान शिविर में पहुंचे दो करोड़ लोग

राज्य सरकार की जनहित-केंद्रित योजनाओं में से एक, 'आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान' (एपीएएस) ने एक नयी मिसाल कायम की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 25, 2025 1:14 AM

कोलकाता. राज्य सरकार की जनहित-केंद्रित योजनाओं में से एक, ””आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान”” (एपीएएस) ने एक नयी मिसाल कायम की है. राज्य सचिवालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस कार्यक्रम से अब तक दो करोड़ लोग सीधे तौर पर जुड़ चुके हैं. जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत से गत मंगलवार तक यहां पहुंंचने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी है. बताया गया है कि राज्य सरकार ने इस पहल के तहत कुल 31,740 शिविर लगाने की योजना बनायी है, जिसमें से 26,431 शिविर लगाये जा चुके हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जुलाई में इस कार्यक्रम की घोषणा की थी और उनके निर्देश पर, पूरी योजना के लिए लगभग 8,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. राज्य प्रशासन का कहना है कि दुर्गापूजा के दौरान अवकाश रहेगा, लेकिन यह कार्यक्रम तीन नवंबर तक निर्बाध रूप से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है