Ranchi news: साहिल हत्याकांड केस में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
दोनों को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रांची. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक के पास गत 10 अगस्त को साहिल उर्फ कुरकुरे की हुई हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें नदी ग्राउंड तंजीम नगर निवासी मो फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा और लाह कोठी रोड भट्ठी चौक के समीप रहने वाले तौहीद के नाम शामिल हैं. दोनों को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि इस केस में अभी तक छह आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. ज्ञात हो कि साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
सोने के जेवरात की चोरी, नौकर पर आरोप
रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गणेश अर्पाटमेंट, अशोक विहार स्थित एक फ्लैट से सोने के जेवरात की चोरी हो गयी. इस संबंध में विवेक नारायण अखौरी ने अपने नौकर के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी करायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके घरेलू नौकर सिकंदर साव ने ही घर की आलमीरा से चार सेट सोने के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया है. वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत हरदासपुर, बारुण का निवासी है. श्री अखौरी के अनुसार घटना 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
