तुलसी पूजन पर निकाली गयी जागरूकता रैली
गिद्धौर. ब्लॉक मोड़ के समीप से तुलसी पूजन पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. मानवता फाउंडेशन की ओर से निकाली इस रैली में विधायक कुमार उज्ज्वल मुख्य रूप से
गिद्धौर. ब्लॉक मोड़ के समीप से तुलसी पूजन पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. मानवता फाउंडेशन की ओर से निकाली इस रैली में विधायक कुमार उज्ज्वल मुख्य रूप से शामिल हुए. जागरूकता रैली ब्लॉक मोड़ से निकलकर मुख्य चौक पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस दौरान लोगों को इंसानियत व सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, महादेव दांगी, समाजसेवी राजूलाल वर्मा, निरंजन दांगी, विकास कुमार, मुकेश कुमार, बिनोद दांगी, अशुरंजन कुमार, चौकीदार रंजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुरेश राणा, डब्लू कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
