ट्रेंड यूनियन नेत्री रामपुकारी देवी के निधन पर शोक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीवन भर गरीब और मजदूर के लिए संघर्ष करने वाली सीपीएम जिला कमेटी की सदस्य, सीटू और जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष रामपुकारी देवी

By KUMAR GAURAV | September 12, 2025 6:47 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीवन भर गरीब और मजदूर के लिए संघर्ष करने वाली सीपीएम जिला कमेटी की सदस्य, सीटू और जनवादी महिला समिति की राज्य उपाध्यक्ष रामपुकारी देवी का निधन 11 सितम्बर की देर रात को 92 बर्ष के उम्र में उनके मिठनपुरा स्थित आवास पर हो गया. सीपीएम राज्य सचिव मंडल की सदस्य सह एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, मुजफ्फरपुर, एडवा नेत्री कामनी, जूली, सिंधु, संगीता, सीटु नेता ए आर अनु, पंकज आदि लाल झंडा देकर अंतिम विदाई दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रामपुकारी दीदी गरीबों के लिए आजीवन संघर्ष किया. वो मजदूर यूनियन से जुड़ कर उनके अधिकार के लिए लड़ी. एडवा की प्रथम राज्य अध्यक्ष पद पर रहकर महिलाओं की अधिकार के लिए लड़ी. उनके जाने से महिला आंदोलन और मजदूर आंदोलन को क्षति हुई है जिसका भरपाई करना मुश्किल है. रामपुकारी दीदी अपने पिछले एक भरा पुरा परिवार छोड़ कर गई है. दो बेटा तीन बहू, चार पोती, और दो पोता. उक्त जानकारी एडवा जिलाध्यक्ष कामनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. फोटो दीपक 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है