एनएच 27 पर पलटा ट्रक, कोई हताहत नहीं

सदर थाना के समीप एनएच 27 पर दिन के साढ़े 12 बजे बूंदी लोहा लदे ट्रक पलट गया.

By AWADHESH KUMAR | September 25, 2025 8:40 PM

किशनगंज.सदर थाना के समीप एनएच 27 पर दिन के साढ़े 12 बजे बूंदी लोहा लदे ट्रक पलट गया. ट्रक गौवाहटी से कोलकाता के लिए बूंदी लोहा लेकर जा रहा था. हादसे में ट्रक का ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. ट्रक अचानक असंतुलित होकर सड़क के एक हिस्से पर पलट गया. ट्रक आधी सड़क पर पलट जाने के कारण एनएच 27 का एक सर्विस लेन पूरी तरह बाधित हो गया. दूसरी ओर से ही दोनों दिशाओं की गाड़ियां निकाली जा रही है. यातायात व्यवस्था काफी धीमी हो गई है. वाहन चालकों को खासी परेशानी हो रही है. सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. सड़क से ट्रक हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है