Samastipur News:वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है : पीओ
वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है. इसे संरक्षित करने के लिए सरकारी प्रयास के अलावे जनसहभागिता की जरूरत है.
Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है. इसे संरक्षित करने के लिए सरकारी प्रयास के अलावे जनसहभागिता की जरूरत है. पर्यावरण संरक्षण व संतुलन के लिए वर्तमान परिवेश में अधिक से अधिक पौधरोपण की आवश्यकता है. यह बातें शुक्रवार को रायबहादुर सिंह कॉलेज, अंदौर के परिसर में मनरेगा के तहत आयोजित आइये एक पेड़ मां के नाम लगाइए कार्यक्रम को संबोधित करते पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर ने कही. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मदुदाबाद, भदैया, कल्याणपुर बस्ती, राजाजान व सिवैसिंहपुर पंचायतों में 1800 पौधे लगाये गये. इस क्रम में स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई. वहीं मनरेगा मजदूरों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली निकाली. पीओ ने बताया कि प्रखंड के 11 पंचायतों में बाढ़ के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए फिलवक्त कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. सामान्य स्थिति होने पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. मौके पर मुखिया अनीता देवी, अमरनाथ राय, सुभाष चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, प्रो.रवि प्रकाश, अमरेंद्र कुमार, जेई विजय कुमार सिंह, पीटीए कौसर नियाज, पप्पू कुमार, सुनील कुमार, दरोगा साह, सुबोध राजक, राजेश दयाल, श्याम देव कुमार, महेश्वर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
