मारवाड़ी युवा मंच का पौधरोपण कार्यक्रम

क्लीन तिलैया प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को चंदा रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में आम और अमरूद के पौधे लगाये गये.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 8:55 PM

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की ओर से ग्रीन तिलैया, क्लीन तिलैया प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को चंदा रोलर फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में आम और अमरूद के पौधे लगाये गये. मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने सामूहिक रूप से पौधा लगाने के महत्व पर जोर दिया. कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है. मंच के सदस्यों ने आगे भी ऐसे कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है