Dhanbad News : हरिणा कॉलोनी रोड पर ट्रांसफॉर्मर बना खतरा

Dhanbad News : हरिणा कॉलोनी रोड पर ट्रांसफॉर्मर बना खतरा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 25, 2025 5:33 PM

Dhanbad News : शहीद सम्राट मैती गेट से हरिणा कॉलोनी जानेवाली सड़क के बीच बाजार में सरस्वती पूजा भंडार के समीप झारखंड सरकार का लगा बिजली ट्रांसफॉर्मर बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहा है. यह ट्रांसफार्मर बेहद कम ऊंचाई पर स्थापित है और उसकी चारों ओर मकड़जाल की तरह उलझे तार फैले हुए हैं, जिनमें कई नंगे तार भी शामिल हैं. ट्रांसफॉर्मर के पास ही कई दुकानें स्थित हैं, जहां दिनभर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. दुकानदारों ने बताया कि कई बार विभाग को सूचना दी गयी है, लेकिन, इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है