प्रशिक्षुओं ने चलाया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
तारा कॉलेज आफ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय के प्रशिक्षुओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया.
बेगूसराय. तारा कॉलेज आफ एजुकेशन, बिक्रमपुर, बेगूसराय के प्रशिक्षुओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव राज किशोर सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार एवं प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की गई. महाविद्यालय से अभियान के प्रस्थान करने से पूर्व प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए राज किशोर सिंह ने कहा कि आज देश में लैंगिक अनुपात की विसंगतियों के कारण यह अभियान अति महत्वपूर्ण है. आज हमारे समाज को यह बताते हुए जागरूक करने की आवश्यकता है कि बेटियां बेटों से काम नहीं है. प्रकृति के द्वारा बनाई गई यह सृष्टि सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए बेटों और बेटियों दोनों की आवश्यकता है. आज बेटियां आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है और वह बेटों से कहीं काम नहीं है. अतः हमारे समाज को जागरूकता पूर्वक बेटियों को बचाना भी चाहिए एवं पढ़ना भी चाहिए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं एवं प्राध्यापकों द्वारा पूरे पंचायत में भ्रमण किया गया एवं घर-घर जाकर इस अभियान के महत्व के बारे में समझाया गया. अभियान के दौरान प्रशिक्षुओं को ग्रामीण लोगों का काफी सहयोग प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
