Motihari : डॉ एसपी सिंह कॉलेज में खेल दिवस पर पारंपरिक खेलों का आयोजन
बीएड एवं डीएल एड कॉलेज डॉ एसपी सिंह राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया.
मोतिहारी. बीएड एवं डीएल एड कॉलेज डॉ एसपी सिंह राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. खेलों के आरम्भ कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस पी सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ रणजीत कुमार एवं प्राचार्य डॉ डी एन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. खेलों के आयोजन में कबड्डी,खो खो ,शॉट पुट ,चेस एवं 100 मीटर रेस, लट्टू , कंचा आदि रहा. प्रतियोगिता महिला प्रशिक्षुओं की कबड्डी से प्रारंभ हुआ जिसमें डीएसपीएस रेड ने डीएसपीएस ब्ल्यू को पराजित किया. उसके उपरांत पुरुष प्रशिक्षुओं का कबड्डी मैच हुआ जिसमें डीएसपीएस पिंक और ऑरेंज के बीच हुआ, जिसमें DSPS पिंक ने ऑरेंज को पराजित किया. तदोपरांत शॉट पुट के मैच मे छोटी कुमारी ने प्रथम स्थान, ज्योति ने द्वितीय एवं अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. शॉट पुट बॉयज में अमित कुमार ने प्रथम, द्वितीय अमन कुमार, तृतीय साद ने प्राप्त किया. वहीं वही चेस में बी एड के प्रशिक्षु प्रशांत कुमार ने बाजी मारी. खो खो गर्ल्स में बीएड एवं डीएलएड का मैच टाई होने की वजह से, पुनः निर्णायक मैच प्रारंभ किया गया. इसमें डीएसपीएस वॉरियर ने डीएसपीएस पैंथर को पराजित किया. साथ ही वॉलीबॉल बॉयज में डी एल एड ने बी एड को तीन अंकों से पराजित किया. कैरम बॉयज प्रतियोगिता में रिपु ने सचिन को पराजित किया, जबकि कैरम गर्ल्स में साक्षी कश्यप ने अंजली कुमारी को पराजित किया. कंचा बॉयज में प्रथम मोहम्मद साद,द्वितीय अमित कुमार एवं तृतीय स्थान आफताब ने हासिल किया. कंचा गर्ल्स में जूही ने प्रथम ,द्वितीय शिवानी एवं तृतीय लक्ष्मी ने प्राप्त किया. 100 मीटर रेस में सलमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय अमन कुमार मिश्रा एवं तृतीय मोहम्मद साद ने प्राप्त किया. प्राचार्य डॉ डी एन सिंह ने मेजर ध्यानचंद्र को याद करते हुए कहा कि खेल कूद सभी के लिए जरूरी है. इससे आप सभी का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है. प्रबंध निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षुओं की प्रतिस्पर्धा को देख कर अच्छा लगा. वही चेयरमैन डॉ एस पी सिंह ने कहा कि खेल में मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद आवश्यक है. खेल में शरीर के साथ साथ मन को भी अपने काबू में रखना होता है तभी एक अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं. प्राचार्य डॉ डी एन सिंह ने सभी प्रतियोगिताओं के मेंटर क्रमशः अनुपमा अनु ,डॉ सुशील, डॉ. संजय ,डॉ सनद ,सुनील कुमार विवेक ,अंकिता , नरेंद्रनाथ देव, अभय कुमार ,जसीम आलम ,अरविंद कुमार के साथ आर्य विद्यापीठ से बुलाए गए रेफरी पवन शरण एवं मनीष रंजन को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
