ट्रैक रिकॉर्डिंग कार ने भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड का लिया जायजा

भारतीय रेल के रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित ट्रैक रिकॉर्डिंग कार ने रविवार को भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड का जायजा लिया.

By RANA GAURI SHAN | August 31, 2025 8:18 PM

जमालपुर. भारतीय रेल के रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित ट्रैक रिकॉर्डिंग कार ने रविवार को भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड का जायजा लिया. जिसमें मालदा डिवीजन के सीनियर डिविजनल इंजीनियर राजेश कुमार और जमालपुर के असिस्टेंट इंजीनियर समर्थ गर्ग के साथ पीडब्ल्यूआई-I शिशिर कुमार तथा सुल्तानगंज के पीडब्ल्यूआई चंदन सिंह थे. बताया गया कि सुबह में यह ट्रैक रिकॉर्डिंग कार भागलपुर से जमालपुर होते हुए किऊल तक गई थी और वहां से करीब 1:30 बजे यह ट्रेन किऊल से वापस जमालपुर होते हुए भागलपुर चली गयी. इस सिलसिले में यह वहां कुछ देर के लिए जमालपुर स्टेशन पर रुका था. बताया गया कि ट्रैक रिकॉर्डिंग कार एक ऐसा उपकरण है. जिसमें एक इंजन और तीन कोच लगे होते हैं. इन कोचों में लेजर सेंसर, हाई स्पीड कैमरे और जीपीएस लगे होते हैं. इसमें सारा काम कंप्यूटराइज्ड होता है. ट्रैक रिकॉर्डिंग कार एक विशिष्ट गति से रेलवे ट्रैक पर चलती है. जो साधारण रेल संचालन को बाधित नहीं करती. यह उपकरण ट्रैक के कई मापदंडों जैसे ऊंचाई, संरेखन गेज और ज्यामिति को मापता है. यह मापा गया डाटा एक ट्रैक रिकॉर्डिंग चार्ट पर दर्ज किया जाता है. इससे पता चलता है कि कहीं कोई असामान्यता है या नहीं. जिसका उपयोग रखरखाव के लिए किया जाता है. ट्रैक रिकॉर्डिंग कार का मुख्य उद्देश्य रेलवे ट्रैक की अखंडता सुनिश्चित करना है. जिससे रेल यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो सके. भारतीय रेलवे के अनुसंधान संगठन आरडीएसओ इस वाहन का संचालन करता है. जो पूरे देश में ट्रैक के रखरखाव की निगरानी करती है. विदित होगी मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी सिलसिले में इस महत्वपूर्ण वाहन का आगमन इस रेलखंड पर हुआ. इस पर सवार अधिकारियों ने बताया कि यह वाहन पूरे देश में कहीं भी किसी भी रेलवे ट्रैक की जांच कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है