आज सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में सजेगी सुर-ताल व नृत्य की महफिल
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गिद्धौर में सांस्कृतिक समृद्धि की परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ आज शनिवार, 27 सितंबर से कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में होने जा रहा है.
गिद्धौर . शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गिद्धौर में सांस्कृतिक समृद्धि की परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ आज शनिवार, 27 सितंबर से कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में होने जा रहा है. इस दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रद्धा पंडित और इंडियन आइडल फेम रितिका राज अपनी आवाज़ के जादू से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी.
दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी सुरों की सरिता
27 सितंबर की रात बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका श्रद्धा पंडित अपने साथी कलाकारों के साथ स्टेज पर प्रस्तुति देंगी, जबकि 28 सितंबर रविवार की संध्या 6:30 बजे इंडियन आइडल फेम रितिका राज अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगी.
प्रशासन ने की व्यापक तैयारी
इस महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी श्री नवीन के दिशा-निर्देशन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, जिला प्रशासन, एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे.
वर्ष 2003 में हुई थी शुरुआत, अब सांस्कृतिक पहचान बन चुका है कार्यक्रम
गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की नींव वर्ष 2003 में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबद्ध परिषद के सहयोग से रखी गई थी. उनके असामयिक निधन के बाद आयोजन कुछ वर्षों के लिए स्थगित हो गया था. पुनः वर्ष 2018 में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की पहल पर वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के प्रयास से इस आयोजन को फिर से शुरू किया गया. तब से यह महोत्सव हर वर्ष शारदीय नवरात्र पर गिद्धौर की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का कार्य कर रहा है.जिलाधिकारी ने की सहभागिता की अपील
जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिलेवासियों से गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन गिद्धौर के गौरवशाली सांस्कृतिक इतिहास का प्रतीक है, जिसे हम सभी को मिलकर संजोना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
