पति के अवैध संंबंध से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

पति के अवैध संंबंध से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

By ANAND KUMAR | September 1, 2025 11:49 PM

तारापुर. विवाह के महज चार महीने बाद नवविवाहिता मौसम ने पति की वेवफाई और प्रताड़ना से तंग आकर मायके में अपनी ईहलीला समाप्त कर ली. मामला तारापुर थाना क्षेत्र के माहपुर गांव की है. घटना के बाद मृतका के ससुरालवालों को सूचना दी गयी. लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. मौसम की मां बबिता देवी ने बताया कि बीते पांच मई को बेटी मौसम की शादी अजय कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ही पति मौसम के साथ मारपीट व दहेज की मांग करने लगा. शादी के बाद पता चला कि उसका पहले से किसी महिला से अवैध संबंध है. मौसम इसका विरोध करती थी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है