तीन दिवसीय वार्षिक खेलकुद प्रतियोगिता का समापन

: प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी सम्मानित टंडवा. डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य

By DINBANDHU THAKUR | December 25, 2025 4:53 PM

: प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी सम्मानित टंडवा. डीआरएस इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवंती देवी व विशिष्ट अतिथि मनोज साहू ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिप सदस्य ने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी स्कूल व कॉलेज में होना चाहिए. खेलकूद से बच्चों का शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है. मनोज साहू ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सब पढ़े और सब बढ़े की थीम पर हमारा संस्थान कार्य कर रहा है. मौके पर प्राचार्या सावित्री कुमारी के अलावा रितेश कुमार, उमेश कुमार, निर्मल कुमार महतो, बिंदु कुमारी, सोनी कुमारी, ममता कुमारी, सीमा कुमारी, सुमन कुमारी, करिश्मा कुमारी, रिया कुमारी सहित कई अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है