त्योहारों पर शुरू हुई टिकट बुकिंग, शाम से साइट हुआ ठप
Ticket booking started for festivals, site crashed in the evening
दूसरे प्रदेशों के लिये 20 सितंबर से चलेगी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें कई यात्रियों को नहीं मिली टिकट का दर और सीट उपलब्धता की जानकारी उपमुख्य संवाददाता, जफ्फरपुर दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक के त्योहारों के मौसम में घर आने और यहां से वापस लौटने की सुविधा के लिये बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने 20 सितंबर से बस यात्रा शुरू कर रही है. इसके लिये सोमवार से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गयी, लेकिन परिवहन विभाग की बुकिंग का साइट का सर्वर शाम से ठप पड़ गया. इससे यात्री टिकट बुक नहीं करा सके. टॉल फ्री नंबर से बताया गया कि सर्व स्लो होने के कारण साइट काम नहीं कर रहा है, लेकिन यह जल्दी ही ठीक हो जायेगा. सर्वर ठीक होने पर टिकट का दर और सीट की उपलब्धता दिखने लगेगी. बताया गया कि बिहार के विभिन्न जिलों के लिसे सस्ती और सुविधाजनक नन एसी और एसी डीलक्स बसों का परिचालन होगा. यह बसें दिल्ली, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, कौशांबी, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत, सिल्लीगुड़ी व कोलकाता से हर रोज बस पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया व पूर्णिया आयेगी और जायेगी. मुजफ्फरपुर से दिल्ली के लिये नन एसी बस का किराया 1013, एसी सिटिंग का किराया 1121 और एसी स्लीपर का किराया 1692 रुपए है़ं रोज होगा 200 से अधिक बसों का परिचालन निर्धारित शहरों से रोज 200 से अधिक बसों का परिचालन होगा. इन बसों के परिचालन से त्योहार के मौसम में बड़ी संख्या में लोगों को घर लौटने और वापस जाने में आसानी होगी. लोगों की जानकारी के लिये टॉल फ्री नंबर 1800-345-7251 की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से यात्री बस सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. परिवहन विभ्पाग के साइट पर अपनी यात्रा की तिथि में टिकट की उपलब्धता और बस की टाइमिंग के अलावा सीटों की संख्या के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा बिहार पथ परिवहन निगम के वेबसाइट पर भी विभिन्न जिलों से खुलने वाली बस की टाइमिंग और सीटों की संख्या उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
