कुचायकोट में इ-रिक्शा पलटने से तीन महिला यात्री घायल
गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के समीप शुक्रवार को एक इ-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में तीनों महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयीं
गोपालगंज. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के समीप शुक्रवार को एक इ-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में तीनों महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इनका इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिलाओं की पहचान हेमबरदाहा गांव निवासी सीमा देवी, प्रीति देवी और प्रतिभा देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान सीमा देवी की स्थिति गंभीर बतायी गयी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
