एनएच पर अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोग घायल
सदर अस्पताल रेफर, बाइक क्षतिग्रस्त
– सदर अस्पताल रेफर, बाइक क्षतिग्रस्त सरायगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और किशोर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों ही घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. गुरुवार की रात एनएच 27 पर पिपराखुर्द चौक के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार करने के दौरान पिपराखुर्द वार्ड नंबर 02 निवासी ललिता देवी (40 वर्ष), पत्नी चंदन शर्मा को ठोकर मार दी. जिसके बाद घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी. बाइक सवार मौके से फरार हो गया. परिजनों ने उन्हें तुरंत सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया, जहां डॉ विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं शुक्रवार को एनएच 327ए पर चांदपीपर गांव के पास विनोद राम (वार्ड नंबर 09, चांदपीपर) के पुत्र आशीष कुमार (13 वर्ष) को भपटियाही से किशनपुर की ओर जा रहे बाइक सवार सोनू कुमार सर्वे अमीन ने ठोकर मार दी. हादसे में आशीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि खुद सोनू कुमार भी बाइक से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को सीएचसी भपटियाही पहुंचाया गया, जहां डॉ रामनिवास प्रसाद ने उनका इलाज किया. लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को भी सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
