बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग सहित तीन धराये

पुलिस ने बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग सहित तीन चोर को नयागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

By MANISH KUMAR | September 24, 2025 9:58 PM

बेगूसराय. पुलिस ने बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग सहित तीन चोर को नयागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दोनों नाबालिग ने बिहार ग्रामीण बैंक के बागडोव शाखा में लॉकर तोड़ने का प्रयास किया था. लॉकर तोड़ने में सफल नहीं होने पर सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर ले लिया. तीसरा चोरी का सामान खरीदता था. पकड़े जाने के बाद नाबालिग चोर की निशानदेही पर बैंक का सीसीटीवी मॉनिटर, पहले चोरी किया गया एक लैपटॉप तथा छेनी इत्यादि भी बरामद किया गया है. बुधवार की शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर-1 डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि 22 सितंबर की रात इन लोगों बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी करने का प्रयास किया. सुबह में मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी कि ग्रिल काटकर रात में चोरी करने का प्रयास किया गया है. सूचना मिलते ही नयागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. इन लोगों ने बैंक का ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उसके बाद सीसीटीवी को भी तोड़ दिया था. लॉकर पर तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफल नहीं हुए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग की पहचान की गयी, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और घटना में शामिल साथियों के संबंध में बताया. उसकी निशानदेही पर बैंक के बगल में पानी भरे गड्ढे में फेंका गया. मॉनिटर बरामद किया गया है. उसके बाद उसने स्वीकार किया कि राजीव रंजन उर्फ बउआ के यहां से चोरी किया गया लैपटॉप चोरी का माल खरीदने वाले दरियापुर निवासी रामजी राम के बेटे सौरभ कुमार को दिया है. सौरभ को घर से चोरी किया गया लैपटॉप सहित गिरफ्तार किया गया. बैंक में मैच चोरी करने के प्रयास में बैंक के पास का रहने वाला ही एक नाबालिक लाइनर था, उसे भी पकड़ा गया है. पकड़ा गया नाबालिग पहले भी 2024 में चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह में रह चुका है और वहां से निकलने के बाद फिर से इस घटना को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है